भिलाई नगर, 25 दिसंबर। वैशाली नगर विधायक कार्यालय में अब हर रोज नि:शुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा आमजन के लिए शुरू हो गई है। श्वेताम्बर जैन मंदिर जीरो रोड शांति नगर भिलाई स्थित विधायक कार्यालय में पहले ही दिन 101 लोगों ने टेस्ट के लिए अपने सैंपल दिए हैं। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती पर क्षेत्रवासियों के लिए इस सुविधा को विधायक रिकेश सेन ने शुरू किया है जो कि तीन वर्षो तक जारी रहेगी।
आपको बता दें कि प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक विधायक कार्यालय में ब्लड सैंपल देकर हीमोग्लोबिन (HB), रक्त समूह और Rh टाइपिंग, एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट (ESR), मलेरिया परजीवी परीक्षण (MP), विडाल परीक्षण, रूमेटॉइड फैक्टर (RA फैक्टर), सी-रिएक्टिव प्रोटीन (CRP), एंटी-स्ट्रेप्टोलिसिन O टाइटर (ASO), मूत्र की नियमित जांच और सूक्ष्मदर्शी परीक्षण (R/M), बिलीरुबिन, बलगम परीक्षण/कल्चर/AFB, SGOT/AST (एस्पार्टेट ट्रांसएमिनेस), SGPT/ALT (एलानिन ट्रांसएमिनेस), एल्कलाइन फॉस्फेटेज, रक्त यूरिया, सीरम क्रिएटिनिन, सीरम यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, सिकल सेल परीक्षण, हीमोग्लोबिन इलेक्ट्रोफोरेसिस, एचआईवी परीक्षण, वीडीआरएल परीक्षण, एचबीएसएजी (हेपेटाइटिस बी सरफेस एंटीजन), एंटी-एचसीवी परीक्षण, रैंडम ब्लड शुगर (आरबीएस), मूत्र एसीटोन परीक्षण, मूत्र गर्भावस्था परीक्षण (यूपीटी), रक्तस्राव समय (बीटी), रक्त के थक्के बनने का समय (सीटी), ग्लूकोज टॉलरेंस परीक्षण (जीटीटी) हो सकेगा।
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि अटलजी की 101वीं जयंती पर प्रथम दिवस 101 लोगों ने सैंपल दिए हैं। सभी रिपोर्ट आज शाम को ही विधायक कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी। श्री सेन ने कहा कि स्टमक संबंधी टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने के लिए खाली पेट आना जरूरी है। स्वस्थ जीवन के लिए समय समय पर ये सभी चिकित्सकीय जांच आवश्यक होती है। यहां नि:शुल्क जांच होने से क्षेत्रवासियों को आर्थिक भार नहीं पड़ेगा तथा सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे।
विधायक कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला भिलाई उपाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, चन्ना केशवलु, शैलेंद्र सिंह, पारस जंघेल, विजय सिंह, अरविंद जैन, रश्मि सिंह, भारती, युवा मोर्चा जिला महामंत्री विनय सेन, संजय साहू, नंदू टंडन, अवतार सिंह, दविंदर सिंह, निखिल सोनी, रमाकांत साहू, आशीष साहू, विवेक सेन, डिंपी सिंह, मनीष सिंह, सोहन देवांगन, बी रामाराव, प्रदीप साहू, सरोज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।